लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने जिलों के एडेड स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियो को मार्च का नियमित वेतन भुगतान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया है। संगठन के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार सिंह पटेल एवं प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शासन की ओर से विगत 31 मार्च को ही शासनादेश जारी कर सभी विभागों के विभाग अध्यक्षों को बजट की प्रत्याशा में मार्च के नियमित वेतन भुगतान करने के स्पष्ट आदेश जारी किए थे।

आदेश के बाद भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में वेतन भुगतान नहीं किये जाने की शिकायतें आज तक मिल रही हैं। यह स्थिति अत्यंत ही उपेक्षात्मक रवैये को स्पष्ट करती है। शिक्षक नेताओं ने अब तक वेतन जैसे मुद्दे पर इस प्रकार के रवैये को गंभीरता से लेते हुए शासन का ध्यान आकर्षित किया है और तत्काल मामले पर अविलंब कार्यवाही कर वेतन का भुगतान कराने की मांग की है।