लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए आठ साल से जिले के अंदर सामान्य (ओपेन) तबादला नहीं किया गया है। इससे बड़ी संख्या में शिक्षक दूर ब्लाकों में नौकरी करने को मजबूर हैं। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ की प्रांतीय कोर कमेटी की रविवार को दारुलसफ़ा, लखनऊ में हुई बैठक में शिक्षकों के सामान्य तबादले शुरू करने की मांग की गई।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा विभाग से मांग की कि सामान्य तबादला किया जाए ताकि दूर ब्लाकों में कार्यरत शिक्षक भी अपने घर के पास पहुंच सकें। 2017 के बाद से हजारों शिक्षक सामान्य तबादले का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर तबादले के लिए काफी शिक्षकों के जोड़े (पेयर) नहीं बन पा रहे।