प्रतापगढ़। नया सत्र शुरू होने के बावजूद परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से तीन की किताबें नहीं पहुंची हैं। पढ़ाई के लिए पुरानी किताबों का सहारा लेना पड़ रहा है। कुछ विद्यालयों में मौखिक पढ़ाई चल रही है। हालांकि, कक्षा चार से आठ तक की किताबें एक माह पहले ही आ चुकी हैं।
जनपद में 2372 परिषदीय विद्यालयों में दो लाख दस हजार 967 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले शासन ने कक्षा चार से आठ की किताबें उपलब्ध करा दी हैं। वहीं, कक्षा एक से तीन की किताबें अभी नहीं आ सकी हैं। एक अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हो चुकी है।

बच्चों को पुरानी किताबों का सहारा लेना पड़ रहा है। परिषदीय विद्यालय में हिंदी माध्यम के 1,81341 विद्यार्थी
मार्च माह में किताबों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने भेजा है प्रस्ताव
पंजीकृत हैं। अंग्रेजी माध्यम में 28179 विद्यार्थी और उर्दू माध्यम में 1447 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर किताब और कार्य पुस्तिका के लिए 25 दिसंबर को प्रस्ताव भेजा गया था। निर्धारित समय 60 दिन के अंदर किताबें उपलब्ध करा दी गई हैं। प्रस्ताव भेजने के 100 दिन के अंदर कार्य पुस्तिका भी उपलब्ध करा दी जाएगी।
जबकि, कक्षा एक से तीन की किताबों के लिए शासन के आदेश पर 25 मार्च को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव भेजने के 45 दिन के अंदर किताबें और 60 दिन के अंदर कार्य पुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी