बरेली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को नवाबगंज क्षेत्र के अधकटा नजराना में 73 करोड़ की लागत से तैयार अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अटल आवासीय विद्यालय बनाए जा रहे हैं। नई पीढ़ी को इन विद्यालयों से राष्ट्रवाद की शिक्षा मिलेगी। ये विद्यालय राष्ट्रभक्त तैयार करने के साथ ही राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। आवासीय विद्यालय में कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री शिक्षक बन गए। उन्होंने बच्चों से सवाल किए। जवाब सुनकर मुस्कुराए और पुरस्कार में टॉफी दी। बच्चों को दुलारते हुए मेहनत करने की सीख दी। मंच पर पांच बच्चों को शैक्षिक किट दी। अभिभावकों को भी नसीहत दी। सीएम ने बच्चों संग सेल्फी भी ली।

- Primary ka master: एआरपी चयन के लिए दोबारा होगी काउंसिलिंग
- UP : अनुसूचित जाति के छात्र संग बर्बरता की हदें पार… टीचर ने इसलिए बेरहमी से पीटा; उंगलियां तक तोड़ डालीं
- News : Health Insurance पर सरकार का बड़ा कदम, आम आदमी को मिलेगी राहत! |
- Primary ka master: समग्र शिक्षा योजना: PPA जमा करने का निर्देश व भुगतान के सम्बन्ध में निर्देश
- SC : सुप्रीम कोर्ट ने इस राज्य की 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां की रद्द, वापस करना होगा वेतन
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश में 100 अटल आवासीय विद्यालयों के निर्माण की योजना शुरू की थी। 16 विद्यालय बनकर शुरू हो गए हैं। बरेली में 17वां विद्यालय बनकर तैयार है। यहां श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा मिलेगी। अभी तक यहां के बच्चे लखनऊ में पढ़ रहे थे। इस वर्ष से छठवीं और नौवीं कक्षा के बच्चे यहां पढ़ने आ गए हैं। जो बच्चे छठवीं से सातवीं और नौवीं से दसवीं में गए हैं, उनको 15 अप्रैल को यहां शिफ्ट किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बच्चों-अभिभावकों से दोतरफा संवाद किया। बरेली की नौवीं कक्षा की दुर्गेश कुमारी से सीएम ने पहले नाम पूछा, फिर बोले- अच्छे से पढ़ाई करना। दुर्गेश ने अपने जवाब से सीएम को आश्वस्त किया। बदायूं के अंशदेव गौतम ने सीएम से कहा कि उन्हें यहां का वातावरण बहुत अच्छा लगा।
बदायूं के ही शिवांश ने बताया कि सीएम ने नाम-पता पूछने के साथ ही कक्षा की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अभिभावकों से कहा कि सरकार पर विश्वास रखें। बच्चों को बार-बार घर न बुलाएं। बच्चों से कहा कि अनुशासन में रहिएगा। समय पर जागिए, भोजन लीजिए, खेलकूद और पढ़ाई कीजिए। इसके अलावा कोई और एजेंडा नहीं होना चाहिए।
सीएम ने रोपा रुद्राक्ष का पौधा
अटल आवासीय विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया। विद्यालय प्रांगण में मित्रवन, वेटलैंड संरक्षण वन, विरासत वन, मियावाकी पद्धति का प्रचार करने के लिए वन विभाग ने प्रदर्शनी भी लगाई।
गायों को खिलाया गुड़
मुख्यमंत्री ने अधकटा नजराना के वृहद गो संरक्षण केंद्र पहुंचकर गायों को गुड़ खिलाया। जिम्मेदारों से बोले- हरे चारे की कमी न पड़ने दें। वहीं, इस केंद्र की तस्वीर मंगलवार को बदली दिखाई दी। पहले परिसर में कई जगह गंदगी दिखती थी, पर मंगलवार को सब ठीक मिला।
28 फरवरी से पहले इस गो संरक्षण केंद्र की जिम्मेदारी एक एनजीओ के पास थी। तब डीएम ने खुद यहां की बदहाली देखी थी और एनजीओ से काम छीनकर ग्राम पंचायत को जिम्मेदारी दी गई थी। ग्राम पंचायत ने दस केयर टेकर रखे। पूरे केंद्र की सफाई कराई। चहारदीवारी बनाई गई। पानी की टंकी की सफाई कराई गई। गाय, बछड़े, बछिया अलग-अलग रखे गए। ग्राम प्रधान पूजा ने बताया कि गायों को गर्मी से बचाने के लिए शेड में 67 पंखे भी लगाए गए हैं।