बहराइच,
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बढ़ईनबाग चित्तौरा का निरीक्षण किया। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान में दो शिक्षक नहीं मिले। दोनों का एक दिन का वेतन रोका गया है। शिक्षक विशाखा सिंह व गिरजा यादव अवकाश प्रार्थना लगाकर छुट्टी पर गये हुए थे। अध्यापकों के अवकाश के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली तो बताया गया कि शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत नहीं है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बन्धित

- गर्मी की छुट्टियों में बच्चे बनेंगे राम-लक्ष्मण, रामायण से सीखेंगे भारतीय संस्कृति के तत्व
- यूपी में 18 मई तक जबरदस्त गर्मी, दिन झुलसाएंगे, रात भी तपेगी
- पी०एम० पोषण (मध्यान्ह भोजन) योजनान्तर्गत छात्रों को सप्लीमेन्ट्री न्यूट्रिशन के अन्तर्गत माह-मार्च, 2025 में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के सापेक्ष उपभोग की सूचना निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
- युवा स्वरोजगार योजना में भी ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा● योजना में संशोधन को मंजूरी संभव
- जॉब्स: 9640 नायब तहसीलदारों और लेखपालों की भर्ती होगी, ● लेखपाल के 7531 पदों पर भर्तियां होंगी
अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है।