शासन ने बुधवार सुबह सात जिलों सीतापुर, महोबा, झांसी, कानपुर देहात, फतेहगढ़, पीलीभीत व बांदा के पुलिस अधीक्षकों समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। लखनऊ और कानपुर के दो डीसीपी को पहली बार जिले का चार्ज मिला है।
वहीं झांसी की एसएसपी सुधा सिंह प्रोन्नत होकर डीआईजी बन गई थी। उन्हें अब रेलवे लखनऊ का डीआईजी बनाया गया है। फतेहगढ़ के एसपी आलोक प्रियदर्शी को प्रोन्नति मिलने पर गाजियाबाद का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बनाया है।

इस फेरबदल में लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का एसपी बनाया गया है। सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्र को एएनटीएफ मुख्यालय का एसपी, कानपुर देहात के एसपी बीबी मूर्ति को झांसी का एसएसपी, बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का नया एसपी तैनात किया गया है।
इसके अलावा महोबा के एसपी पलाश बंसल को बांदा का एसपी, पुलिस मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा को एसपी रेलवे लखनऊ, यहां तैनात प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे प्रयागराज, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय को प्रथम वाहिनी एसएसएफ लखनऊ का सेनानायक, प्रयागराज रेलवे के एसपी अभिषेक यादव को पीलीभीत का एसपी, कानपुर की डीसीपी आरती सिंह को फतेहगढ़ का एसपी बनाया गया है। इसी तरह 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की सेनानायक पूजा यादव को 45 वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ का सेनानायक, यूपी पावर कार्पोरेशन के एसपी अरविन्द मिश्र को कानपुर देहात का एसपी बनाया गया है। अलीगढ़ पीएसी में तैनात अमित कुमार द्वितीय को मुरादाबाद 24 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक तैनात किया गया है।
कुछ आईपीएस की आएगी एक और सूची
पुलिस महकमे में चर्चा है कि जल्दी ही आईपीएस अफसरों के तबादले की एक और सूची आनी है। कुछ महीनों पहले कई आईपीएस अधिकारी विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के बाद एसपी से डीआईजी, डीआईजी से आईजी और आईजी से एडीजी बन गए हैं। इन्हें ही अब नए पद की जिम्मेदारी मिलनी है।