प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह के अनुसार हाईस्कूल के छात्र-
छात्राएं अपना अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि अंकित कर डिजि-लाकर से अंकपत्र देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को डिजि-लाकर पर उपलब्ध अंकपत्र देखने व डाउनलोड करने के लिए अपने अनुक्रमांक के साथ मां का नाम अंकित करना होगा। इस तरह डिजि-लाकर पर उपलब्ध अंकपत्र का उपयोग नए संस्थान में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं उपयोग कर सकेंगे। यह सत्यापित होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा। इसमें क्यूआर का भी प्रयोग किया गया है। विद्यालयों के माध्यम से आफलाइन अंकपत्र/प्रमाणपत्र बाद में उपलब्ध कराए जाएंगे। हाई स्कूल परीक्षा में 27.40 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट में 26.98 लाख।

- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
इस तरह 54.38 लाख छात्र-छात्राओं के लिए 8140 केंद्रों पर परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के मध्य संपन्न कराई गई।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट को मिलाकर 3.02 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 261 केंद्रों पर 19 मार्च से दो अप्रैल के मध्य कराया गया। परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद अब परिणाम घोषित किए जाने की तिथि निश्चित कर दी गई।