कार्यालय ज्ञाप
तत्काल प्रभाव से श्रीमती त्रिवेणी, स०अ० कम्पोजिट विद्यालय बसारी-बंगरा को उच्चाधिकारियों से प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में छात्र हित में आवश्यकता वाले प्राथमिक विद्यालय पाली पहाड़ी-बबीना शिक्षण कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया हैं। उक्त आदेश विद्यालय / संस्था के हित में अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत किया जाता है, जो नितान्त अस्थाई है।
