हरदोई। बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी पाने वाली शिक्षिका शमीम जहां को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है। शिक्षिका करीब 15 साल से परिषदीय स्कूल में तैनात थी। शाहजहांपुर में नौकरी पाने के बाद स्थानांतरण पर जिले में बिलग्राम के मितमितपुर संविलियन विद्यालय में सहायक अध्यापक थी। वेतन और भत्तों की वसूली भूराजस्व की तरह करने के आदेश दिए गए हैं। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक शमीम जहां पुत्री इदरीश अंसारी की तैनाती साल 2009 में शाहजहांपुर के जलालाबाद विकास खंड के अल्हादादपुर प्राथमिक विद्यालय में हुई थी

- शिक्षक नेताओं समेत 15 नहीं पास कर सके एआरपी परीक्षा
- 8वां वेतन आयोग: लेवल-1 (GP 1800) के वेतन की गणना कैसे करें – बेसिक पे, फिटमेंट फैक्टर, HRA, TA और नेट सैलरी
- ……..तो क्या अब भी मई-जून की तपती दोपहरी और आग उगलती लू में खुलेंगे यूपी के स्कूल? शिक्षक बोले- भीषण गर्मी में बीमार हो जाएंगे बच्चे
- सभी कोटि के शिक्षकों के वेतन भुगतान के पश्चात् ही जिला स्तरीय पदाधिकारियों/कर्मियों के वेतन भुगतान करने का आदेश
- Bihar news : स्कूल ट्रांसफर हुआ पोस्टिंग अपडेट