राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : राज्य
कर्मचारियों को दो प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (डीए) जल्द मिल सकता है। मई में मिलने वाले अप्रैल के वेतन के साथ बढ़ा महंगाई भत्ता देने की तैयारी में सरकार जुटी है। इस वृद्धि के साथ ही महंगाई भत्ता 52 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा।

कुछ दिनों पूर्व केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को दो प्रतिशत बढ़े दर से मंहगाई भत्ता दिए जाने का
मई के वेतन के साथ बढ़ा महंगाई भत्ता देने की तैयारी, 16 लाख राज्यकर्मियों का डीए और 12 लाख पेंशनरों का बढ़ेगा डीआर
आदेश जारी किया था। केंद्र सरकार की घोषणा के बाद ही राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ देती है। सरकार ने इसका प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही प्रस्ताव को मुख्यमंत्री
- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
के समक्ष रखा जाएगा। राज्य सरकार के इस फैसला से 16 लाख राज्य कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही लगभग 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत (डीआर) की दर भी दो प्रतिशत बढ़ेगी। इससे सरकार पर 500 करोड़ रुपये से अधिक सालाना का व्ययभार आएगा। इसका लाभ कर्मचारियों को जनवरी से मिलेगा। एरियर भविष्य निधि खातों के साथ ही राष्ट्रीय बचत पत्रों के माध्यम से दिया जाएगा।