महोदय,
उपर्युक्त विषयक शासन के पत्रांक-127/90-सं०-2-2025 दिनांक 19-03-2025 का कृपया संदर्भग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से भारत सरकार के अर्द्धशा पत्र दिनांक 20-11-2024 तत्क्रम में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र दिनांक 22-11-2024 एवं मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वीडियों काफ्रेंसिंग में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार आपसे आगामी 14-04-2025 (बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जयंती) से 15 दिवसीय कार्यक्रम में भागीदारी (दिनांक 14-04-2025 से 28-04-2025 तक) को सम्पूर्ण प्रदेश में उत्सव के रूप में आयोजित किए जाने हेतु पत्र में उल्लिखित कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराते हुए कार्ययोजना अधिकतम तीन कार्यदिवसों में उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई थी। प्रश्नगत प्रकरण में वांछित सूचना उपलब्ध न कराए जाने पर इस अनुभाग के पत्रांक-136/90-सं-2-2025 दिनांक 25-3-2025 द्वारा अनुस्मरण भी कराया गया किंतु वांछित सूचना अभी तक अप्राप्त है।
2-इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया शासन के पत्र दिनांक 19-3-2025 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में सम्बन्धित को स्वस्तर से यथावश्यक निर्देश निर्गत करते हुए तत्सम्बन्ध में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए अपनी कार्य योजना आज ही संसदीय कार्य विभाग को पत्र एवं ईमेल आई०डी०[email protected] पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें। यह भी अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरान्त कार्यक्रम से सम्बन्धित तस्वीरें www.constitution75.com पर अपलोड भी की जाय।

