पीलीभीत। परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों का पंजीकरण बढ़ाने के लिए शिक्षक गांव-गांव और खेतों में पहुंचकर अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। विद्यालय में विद्यार्थियों को दी जाने वालीं सुविधाएं भी गिनाईं जा रहीं हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों को नियमित स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जागरूकता रैली निकाली जा रही है। विभागीय प्रयासों के बाद नए सत्र में अबतक सिर्फ 72 सौ ही नए नामांकन हो सके हैं।
नवीन शिक्षा सत्र में विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाना शिक्षकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। शिक्षक विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें स्कूल भेजने की अपील कर रहे हैं। खंड शिक्षाधिकारी भी स्कूलों में पहुंचकर नामांकन की स्थिति की जानकारी कर रहे हैं।

मरौरी, बरखेड़ा, बिलसंडा, पूरनपुर समेत ब्लॉक क्षेत्रों में प्रधानाध्यापक और शिक्षक टीम बनाकर गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। गेहूं कटाई की वजह से अभिभावकों और विद्यार्थियों को खेत पर जाकर जागरूक कर रहे हैं। बिलसंडा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय परेवा तुर्राह के शिक्षकों ने खेतों में जाकर अभिभावकों और विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया।
खंड शिक्षाधिकारी बिलसंडा शिव शंकर मौर्य ने बताया कि अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए शिक्षक गांवों में जाकर अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। खेतों में जाकर भी अभिभावकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी नामांकन के लिए प्रयास तेज
पीलीभीत। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों के बेहतर नामांकन के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं। शासन के निर्देश पर नुक्कड़ नाटक के अलावा रैली आदि के माध्यम से बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्य में शिक्षकों के अलावा जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी भी तय की गई है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की ओर से पत्र जारी किया गया है। 16 अप्रैल से शुरू हो रही गतिविधियों को लेकर शासन से नामित टीम भी यहां पहुंचेगी। संवाद