महोदय,
कृपया उपर्युक्त विषयक उ०प्र०, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्र संख्या-बे०शि०प०/237-316/2025-26, दिनांक 09.04.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा प्राप्त आप्पतियों के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के लॉगिन से सम्बन्धित शिक्षकों के डाटा को एडिट/रिसेट किये जाने की कार्यवाही दिनांक 16.04.2025 से दिनांक 17.04.2025 तक किये जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसे बढ़ाकर दिनांक 20.04.205 तक
किया रहा है। शेष निर्देश यथावत् रहेंगे। कृपया तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
