नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शिक्षकों और अन्य कर्मियों की भर्ती मामले में शीर्ष अदालत ने गुरुवार को राज्य में सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 25,753 शिक्षकों और अन्य कर्मियों की नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया को दोषपूर्ण बताते रद्द कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पूरी चयन में सुधार की गुंजाइश नहीं छोड़ी गई।

- UP शिक्षकों की अनूठी पहल : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने 20 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को दिए 10 करोड़ रुपए
- 02 जिलो के BSA का हुआ तबादला, देखें नवीन तैनाती
- शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण हेतु डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता /पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में।
- FAQ: नए आधार जिसमें जन्म वर्ष लिखा होता है, पूरी जन्म तिथि ज्ञात करने का कोई तरीका कोई लिंक हो तो बता दें?
- अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, देखें मुख्य डाक्यूमेंट्स
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले को बहाल रखते हुए अपना फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने राज्य में पश्चिम बंगाल स्कूल चयन आयोग द्वारा 2016 में की गई करीब 25,753 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मियों की नियुक्तियों को अमान्य घोषित कर दिया था। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि हम हाईकोर्ट के इस निष्कर्ष को सहमत हैं कि पूरी चयन प्रक्रिया में धोखाधड़ी की गई थी और इसमें सुधार की गुंजाइश नहीं है।
मुख्य न्यायाधीश खन्ना ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सभी तथ्यों को देखने के बाद हमारे विचार में, यह एक ऐसा मामला है, जिसमें पूरी चयन प्रक्रिया दूषित है। उन्होंने कहा कि
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि वह अदालत का बहुत सम्मान करती हैं, लेकिन स्कूली शिक्षकों की नियुक्तियों को अमान्य ठहराने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार नहीं कर सकतीं।