महोदय,
उपरोक्त विषयक के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि इस समय तेज धूप एवं अत्यधिक गर्म हवाओं से जन-जीवन अत्यधिक प्रभावित है। धूप बढ़ने के कारण लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सरकार द्वारा हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में परिषदीय विद्यालयों के खोलने और बन्द करने की अवधि प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।
अत्यधिक धूप और हीट वेव के प्रकोप के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
अस्तु महोदय बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश आपसे अनुरोध करता है कि प्रदेश भर में हो रहे तेज धूप एवं हीट वेव को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों की समय अवधि प्रातः 7:30 बजे से 12:30 बजे तक संचालित करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित करने की कृपा करें।
सादर
