लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपलोड करने में लापरवाही सामने आई है। इससे स्कूल को मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट घट सकती है। बीएसए ने समीक्षा के बाद सभी प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर दो दिनों में पूरा डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है।
- ग्राम पंचायत अधिकारी की भर्ती का प्रवेशपत्र जारी, 27 को होगी लिखित परीक्षा
- Primary ka master: यू-डायस डाटा के फीडिंग में मिली लापरवाही, प्रधानाध्यापकों को नोटिस, डाटा अपलोड न होने से होंगे ये नुकसान
- अंतर्जनपदीय तबादले के लिए शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा
- शिक्षण-प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुधारने को जिला समन्वयकों का मूल्यांकन
- डिजि-लाकर से अंकपत्र देख और डाउनलोड कर सकेंगे छात्र
डाटा अपलोडिंग में सभी ब्लॉकों में लापरवाही देखते हुए बीकेटी, चिनहट, गोसाईगंज, काकोरी, माल, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, जोन एक, दो, तीन और चार के सभी खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के साथ बीएसए राम प्रवेश ने बृहस्पतिवार को बैठक की।
बैठक में पाया गया कि सत्र 2023-24 से 2024-25 का डाटा पोर्टल पर नहीं

अपलोड किया जा रहा है। ऐसे में सभी प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी गई है। यदि अगले दो दिनों में डाटा अपलोड नहीं किया गया तो सभी शिक्षकों को वेतन रोका जाएगा।
डाटा अपलोड न होने से होंगे ये नुकसान
यू-डायस पर बच्चों को डाटा अपलोड करना अनिवार्य है। क्योंकि बच्चों की संख्या के अनुसार ही विद्यालय में सुविधाओं के लिए कंपोजिट ग्रांट भेजी जाती है। जब कंपोजिट ग्रांट कम होगी तो इसका सीधा असर विद्यालय की मूलभूत सुविधा पर पड़ता है। इसमें बच्चों के लिए पेयजल, शौचालय, विद्यालय का रंग रोगन सहित कई कार्य होते हैं।