लखनऊ। परिषदीय स्कूलों में यू-डायस पोर्टल पर बच्चों का डाटा अपलोड करने में लापरवाही सामने आई है। इससे स्कूल को मिलने वाली कंपोजिट ग्रांट घट सकती है। बीएसए ने समीक्षा के बाद सभी प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर दो दिनों में पूरा डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है।
- 26 जिलों के बीएसए को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
- चोरों के निशाने पर परिषदीय विद्यालय, प्रभावित हो रहा मिड-डे-मील
- मिड डे मील के बर्तन खरीद की होगी जांच, टीम गठित
- सुनवाई:नीट-यूजी के परिणाम पर अंतरिम रोक लगी
- अगले तीन दिन तक हीटवेव की चेतावनी, गर्मी का कहर, बांदा में पारा 46 डिग्री: पश्चिम यूपी में बरसे अंगारे,पूर्वांचल में आंधी बनी आफत
डाटा अपलोडिंग में सभी ब्लॉकों में लापरवाही देखते हुए बीकेटी, चिनहट, गोसाईगंज, काकोरी, माल, मलिहाबाद, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, जोन एक, दो, तीन और चार के सभी खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) के साथ बीएसए राम प्रवेश ने बृहस्पतिवार को बैठक की।
बैठक में पाया गया कि सत्र 2023-24 से 2024-25 का डाटा पोर्टल पर नहीं

अपलोड किया जा रहा है। ऐसे में सभी प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी गई है। यदि अगले दो दिनों में डाटा अपलोड नहीं किया गया तो सभी शिक्षकों को वेतन रोका जाएगा।
डाटा अपलोड न होने से होंगे ये नुकसान
यू-डायस पर बच्चों को डाटा अपलोड करना अनिवार्य है। क्योंकि बच्चों की संख्या के अनुसार ही विद्यालय में सुविधाओं के लिए कंपोजिट ग्रांट भेजी जाती है। जब कंपोजिट ग्रांट कम होगी तो इसका सीधा असर विद्यालय की मूलभूत सुविधा पर पड़ता है। इसमें बच्चों के लिए पेयजल, शौचालय, विद्यालय का रंग रोगन सहित कई कार्य होते हैं।