उत्तर प्रदेश
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उत्तर प्रदेश।

कृपया परिषद के पत्र संख्या-बे0शि0प0/19442-19521/2024-25, दिनांक 06.03.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा पारस्परिक अर्न्तजनपदीय स्थानान्तरण के सम्बन्ध में समय सारिणी के साथ विस्तृत दिशा निर्देश प्रेषित किये गये है।
तत्क्रम में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन रजिस्टेªशन के लिए बेबसाइट https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in लाइव हो गयी है। कृपया उक्त से अगवत होते हुए अग्रेतर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
भवदीय,
सचिव,
उ0प्र0, बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज।