प्रोफेसर परीक्षा की तिथि बदली
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 16 व 17 अप्रैल को अशासकीय महाविद्यालयों में 33 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों के लिए प्रयागराज समेत छह जिलों में परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। आयोग ने दो विषयों की परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया है।
आयोग के सचिव मनोज कुमार के अनुसार 16 अप्रैल को अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक प्रस्तावित संगीत तबला विषय की परीक्षा अब 17 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और 17 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक प्रस्तावित है। ब्यूरो
