बरेली। नए जोश और जज्बे के साथ सूबेभर से आए माध्यमिक शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चंदेल गुट के तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में एनपीएस और यूपीए को खारिज किया और पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष की हुंकार भरी। साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास का भी संकल्प लिया गया।

संजय कम्युनिटी हॉल में शिक्षक संघ 58वां प्रांतीय सम्मेलन मंगलवार दोपहर 12:00 बजे वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए वह हर समय तैयार हैं। कोई महत्वपूर्ण मुद्दा या समस्या है तो उसको लेकर वह मुख्यमंत्री के समक्ष भी जाने के लिए तैयार हैं।