लखनऊ। डीएम द्वारा नामित कमेटियां आरटीई के चयनित बच्चों को थाना वार निजी स्कूलों में दाखिला दिलाएंगी। बुधवार को बीएसए कार्यालय ने अपर नगर मजिस्ट्रेट के क्षेत्र में आने वाले थाना क्षेत्र के हिसाब से स्कूलों की सूची तैयार की है। गुरुवार से बच्चों के दाखिले का अभियान शुरू होगा।

बीएसए ने बताया कि चयनित बच्चों को दाखिला दिलाने के लिये यह कदम उठाया गया है। नई सूची के साथ अधिकारी गुरुवार से दाखिले दिलाएंगे। बीते हफ्ते डीएम ने बच्चों के दाखिले के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट और बीईओ के नेतृत्व में समिति बनायी थी।