उपर्युक्त विषयक आज दिनांक 04.04.2025 को महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ महोदया द्वारा आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में शैक्षिक सत्र 2025-26 में डी०बी०टी० पोर्टल पर छात्र-छात्राओं / माता-पिता/अभिभावकों के विवरण ससमय सत्यापित करने के सम्बन्ध में निम्नवत् निर्देश दिये गये हैः-
- नव प्रवेशित बच्चों का प्रवेश के समय ही बच्चें एवं माता-पिता/अभिभावक का आधार पोर्टल पर वेरीफाई करे।
- निःशुल्क यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के कय से सम्बन्धित धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी०बी०टी०) के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के खातें मे हस्तान्तरित करने हेतु माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा आगामी सप्ताह में किया जायेगा। जिस हेतु प्रमोटेड छात्रों का डाटा डी०बी०टी० पोर्टल पर शत्-प्रतिशत विद्यालय एवं बी०ई०ओं स्तर से 02 दिवस के अन्दर वेरीफाई करें।
- जिन विद्यालयों के छात्रो का आधार नही बना है उस विद्यालय में 01 अध्यापक को नोडल नामित करते हुए आधार बनवाने हेतु निर्देशित करें।
- नव प्रवेशित बच्चों का डाटा निर्धारित गूगल/एक्सेल शीट पर प्रत्येक दिवस सांय 04:00 बजे तक अनिवार्य रूप से भरें।
अतः उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्तानुसार समस्त निर्देशों के अक्षसः अनुपालन हेतु सर्वसम्बधित को निर्देशित करें तथा बी०आर०सी० स्तर पर कन्ट्रोलरूम स्थापित कर विद्यालय स्तर पर प्रतिदिन नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें
