बैठक के बाद लैपटॉप बांटते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी। स्रोतः स्वयं
प्रयागराज। जिला परियोजना कार्यालय के सरस्वती सभागार में बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने एजुकेशनल मैनेजमेंट इंफोर्मेशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए प्रथम चरण में सात ब्लाकों को लैपटॉप दिए। इसमें कौड़िहार, बहरिया, होलागढ़, मऊआइमा, नगर क्षेत्र, सैदाबाद, प्रतापपुर के खंड शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। इसका उपयोग नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के दूसरे दिन से ही सभी डाटा को ब्लॉक स्तर से अत्यधिक व उन्नत कर जिला स्तर पर प्रतिदिन अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया

- यूपी कैबिनेट के फैसले: एडेड विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी
- स्कूल समय परिवर्तन के समय में बीएसए कुशीनगर का आदेश भी हुआ जारी
- राज्य सरकार के सिविल/पारिवारिक पेंशनरों को महँगाई राहत (55%) की स्वीकृति
- उत्तर प्रदेश में 1 मिलियन नागरिकों हेतु एआई (AI) कौशल विकास कार्यक्रम के सम्बन्ध में।
- विद्यालयों में भीषण गर्मी एवं लू (हीट-वेव) से बच्चों को बचाये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश।