लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल को 10 से 12 बजे तक कराएगा। परीक्षा के लिए 66691 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 और अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को 80 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल ने गुरुवार को इस संबंध में निर्देश जारी किया। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर पूरी जानकारी दी गई है।

- यूपी कैबिनेट के फैसले: एडेड विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी
- स्कूल समय परिवर्तन के समय में बीएसए कुशीनगर का आदेश भी हुआ जारी
- राज्य सरकार के सिविल/पारिवारिक पेंशनरों को महँगाई राहत (55%) की स्वीकृति
- उत्तर प्रदेश में 1 मिलियन नागरिकों हेतु एआई (AI) कौशल विकास कार्यक्रम के सम्बन्ध में।
- विद्यालयों में भीषण गर्मी एवं लू (हीट-वेव) से बच्चों को बचाये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश।