शाहजहांपुर, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। परौर के गांव एक स्कूल के शिक्षक पर पिछले दो साल से छात्रा का यौन शोषण का आरोप लगा था।

छात्रा की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी शिक्षक आशीष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, एसआई विनय कुमार, सिपाही अजय कुमार, दिलशाद पुलिसकर्मी शामिल रहे