प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन तीन दिन बाद शनिवार से शुरू हो सके। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के आदेश दो अप्रैल से शुरू होने थे लेकिन तकनीकी अड़चन के कारण शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे थे।

तीन दिन से अधिक प्रयास करने के बाद शनिवार शाम तकरीबन साढ़े छह बजे वेबसाइट पर आवेदन शुरू हो सके। शिक्षकों को 11 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण करना है। उसके बाद शिक्षक आवेदन का प्रिंटआउट संबंधित जिले के बीएसए कार्यालय में 15 अप्रैल तक जमा करेंगे।