*समस्त BSA / AAO कृपया ध्यान दें।*
*समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत दिनांक 24 मार्च से 31 मार्च 2025 तक आपके कार्यालय(DPO) तथा आपके अधीनस्थ कार्यालय KGBV/ BRC & SMC के PPA’s जनरेट किए गए हैं, उनको बैंक ऑफ बडौदा के संबंधित शाखा में जमा कर उसका भुगतान तत्काल कराना सुनिश्चित करें।*

👉 यदि किसी भीड़ तरह की समस्या आ रही है तो PFMS सेल से सम्पर्क निराकरण कराएं।
*आज्ञा से*
*महानिदेशक स्कूल शिक्षा*
महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी BSA और AAO को समग्र शिक्षा योजना के तहत महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया है। 24 मार्च से 31 मार्च 2025 तक तैयार किए गए PPA को बैंक ऑफ बड़ौदा की संबंधित शाखाओं में जमा कर तत्काल भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह निर्देश DPO, KGBV, BRC और SMC कार्यालयों पर लागू है।
किसी समस्या की स्थिति में PFMS सेल से संपर्क करने की सलाह दी गई है। समयसीमा का पालन करना योजना के सुचारु संचालन के लिए जरूरी है। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में वित्तीय अनुशासन और गुणवत्ता को बढ़ावा देगा।