हाईवे पर वैन की टक्कर से शिक्षक की मौत, बहन घायल
कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार वैन की टक्कर से बाइक चालक शिक्षक की माैत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी बहन घायल हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गया। मूलरूप से फतेहपुर के बिंदकी शिवराजपुर निवासी आलोक अवस्थी (44) शिवराजपुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। उनके छोटे भाई विवेक कुमार अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह कानपुर में बीएसए कार्यालय काम से गए थे।

शाम 7:30 बजे बहन अनीता सिंह के साथ लौट रहे थे। महाराजपुर क्षेत्र के सिकठिया पुरवा के पास पीछे से वैन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वैन लेकर भाग गया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डाॅक्टर ने आलोक को मृत घोषित कर दिया, बहन की हालत को गंभीर देखते हुए हैलट रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर संजय पांडेय के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज की मदद से वैन का पता लगाया जा रहा है।