नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अब युवा इस योजना के लिए 15 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 31 मार्च थी। इस योजना का दूसरा चरण फरवरी 2025 से शुरू हुआ है, जिसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं।
इस योजना के तहत, युवाओं को देश की शीर्ष-500 कंपनियों में 12 महीने की इंटर्नशिप का अवसर दिया जाता है। दूसरे चरण में कंपनियों की तरफ से सवा लाख से अधिक पद इंटर्नशिप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। कुल 25 क्षेत्रों में युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। इसमें बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, उड्डयन, कृषि, फार्मा, जेम्स एंड ज्वैलरी, आईटी, हाउसिंग, पेट्रोलियम, एफएमसीजी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्र शामिल हैं। आवेदन के लिए उम्र सीमा 21 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित युवाओं को प्रति माह पांच हजार रुपये दिए जाएंगे।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
1. पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pminternship.mca.gov.in) पर जाएं।
2. रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें, जिससे एक नया पेज खुलेगा।
3. पंजीकरण विवरण भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
4. पंजीकरण के बाद, अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके अपनी प्रोफाइल बनाएं।
5. उपलब्ध इंटर्नशिप अवसरों में से अपनी पसंद के अनुसार विकल्प चुनें। आवेदक अधिकतम तीन इंटर्नशिप अवसरों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
6. सभी जानकारियों की जांच करने के बाद आवेदन जमा कर दें।