लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मंत्रिपरिषद (कैबिनेट) की बैठक बुलाई है। इसमें एमएसएमई विभाग की प्लेज योजना में निवेशकों की सहूलियत के लिए कुछ और रियायतें देने की तैयार है।

इसके अलावा ओडीओपी 2.0 की नीति को भी मंजूरी दी सकती है। हाथरस में पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज बनाने के लिए दुग्ध विकास विभाग की जमीन हस्तांतरित की जाएगी। औद्योगिक विकास विभाग, वित्त विभाग, ऊर्जा समेत कई विभागों के प्रस्ताव कैबिनेट के विचारार्थ रखे जा सकते हैं।