*_सम्मान समारोह की मायूस तस्वीर:-_*
_विभिन्न जनपदों से ARP के सम्मान समारोह की आ रही तस्वीरे बया कर रही है कि अध्यापकों से समन्वय स्थापित करने में असफल रहे है। दी गयी जिम्मेदारियो से अलग कामो में लगे रहे जिससे अध्यापक दूर होता चला गया और अध्यापक व ARP के बीच एक फासला बन गया है। अब आने वाले नए ARP को इस फासले को पाटना एक चुनौती पूर्ण कार्य होगा जिससे कि BRC व विद्यालय के बीच एक कड़ी के रूप में काम करते हुए विद्यालय के निपुण होने में साधक बने।।_

*_धन्यवाद।_*