स्कूल में कैमरे लगने से शुरू हुआ विवाद:प्रधानाध्यापक ने प्रधान पर लगाया चेन लूटने का आरोप, प्रधान बोले- देरी से आने वाले शिक्षक नाराज
सजेती थाना क्षेत्र के सिधौल कम्पोजिट विद्यालय में एक गंभीर विवाद सामने आया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवराम सिंह ने ग्राम प्रधान अजीत सचान उर्फ राजू सचान और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रधानाध्यापक के अनुसार, शुक्रवार सुबह आठ बजे ग्राम प्रधान अपने पांच साथियों के साथ स्कूल ऑफिस में घुस आए। उन्होंने विद्यालय के दस्तावेजों को फाड़ दिया।
शिक्षक बलवान को जातिसूचक गालियां दीं। अन्य शिक्षकों को भी धमकियां दी गईं। आरोप है कि प्रधान और उनके साथी प्रधानाध्यापक की सोने की चेन भी छीनकर ले गए।
दूसरी तरफ, ग्राम प्रधान का कहना है कि उन्होंने विद्यालय में सीसी कैमरे लगवाए थे। कैमरे लगने से देर से आने वाले शिक्षकों को परेशानी हो रही थी।
मिड-डे मील बनाने की जगह पर भी कैमरा लगा था, जिससे भोजन बनाने में गड़बड़ी नहीं हो सके। प्रधान के अनुसार, शिक्षक इसी वजह से नाराज हैं और अब कैमरे चोरी हो गए हैं।
थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।