*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर हादसा, ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार। चार शिक्षिकाएं हुई लहुलुहान, उपचार के लिए पहुंची अस्पताल। घायल शिक्षिकाओं में गुप्तारगंज विद्यालय की अर्चना सिंह, कूरेभार कंपोजिट विद्यालय की नेहा, जमोली स्कूल की शिक्षिका ममता शर्मा और ऋचा रहीं शामिल। कूरेभार थानाक्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा। थानाध्यक्ष रवींद्र सिंह बोले, उपचार के बाद भेजा गया शिक्षिकाओं को घर।