लखनऊ। वित्त विभाग ने सभी विभागों को आगाह किया है कि नए बजट में दी गई धनराशि के हिसाब से खर्च की पूरी कार्ययोजना 15 अप्रैल तक बना ली जाए। सभी विभागों की तैयार कार्ययोजना पर एक उच्चस्तरीय (मुख्यमंत्री द्वारा) समीक्षा किया जाना संभावित है। वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को शासनादेश जारी किया। इसमें कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट में विभिन्न विभागीय अनुदानों में प्रावधानित एकमुश्त व्यवस्था से वित्तीय वर्ष के दौरान कराये जाने वाले कार्यों की वार्षिक कार्ययोजना तैयार की जानी है।

- यूपी कैबिनेट के फैसले: एडेड विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर लगी रोक हटी
- स्कूल समय परिवर्तन के समय में बीएसए कुशीनगर का आदेश भी हुआ जारी
- राज्य सरकार के सिविल/पारिवारिक पेंशनरों को महँगाई राहत (55%) की स्वीकृति
- उत्तर प्रदेश में 1 मिलियन नागरिकों हेतु एआई (AI) कौशल विकास कार्यक्रम के सम्बन्ध में।
- विद्यालयों में भीषण गर्मी एवं लू (हीट-वेव) से बच्चों को बचाये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश।
इसमें प्रत्येक कार्य की लागत तथा वित्तीय वर्ष के दौरान होने वाले अनुमानित व्यय सहित तैयार करने का कार्य किए जाने हैं। वित्त विभाग ने बजट संबंधी शासनादेश हाल में 27 मार्च को जारी किया था।