उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित 58वाँ प्रान्तीय सम्मेलन के अवसर पर विशेष अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में।
शिक्षकों को सम्मेलन के लिए विशेष अवकाश स्वीकृत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) का 58वां प्रांतीय सम्मेलन 16 व 17 अप्रैल को बरेली में होना है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से इसके लिए शिक्षकों को तीन दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया है कि 15 से 17 अप्रैल तक शिक्षक नियमानुसार अवकाश ले सकेंगे।
