महराजगंज, । टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय ओबरी में तैनात रहे शिक्षक अवनींद्र यादव की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी को बड़ी आर्थिक मदद करने जा रहा है। शनिवार को टीम के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय अवनींद्र के घर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया। जिसमें सब सही मिला। 15 अप्रैल से आर्थिक मदद मिलना शुरू हो जाएगा।

स्वर्गीय अवनींद्र मिठौरा ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय ओबरी में तैनात थे। लेकिन बीते वर्ष 26 अगस्त 2024 में उनकी मृत्यु हो गई थी। टीएससीटी टीम के संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद के निर्देश पर जिला टीम के संयोजक चरन सिंह के नेतृत्व में टीम शनिवार को मृतक स्वर्गीय अवनींद्र के घर पहुंचे। वहां उनकी पत्नी से पूछताछ की और जरूरी जानकारी इकट्ठा किया। इस दौरान आर्थिक मदद के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी दस्तावेज का जांच व सत्यापन किया। जिसमें उन्हें पात्र पाया गया।
टीम ने बताया कि स्वर्गीय शिक्षक की पत्नी नामिनी के खाते में 15 तारीख से आर्थिक मदद पहुंचना शुरू हो जाएगा। इस दौरान संयोजक नीरज श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता आशुतोष सिंह,आईटीस सेल प्रभारी मुहम्मद अयुब अंसारी, जिला सह संयोजक दीपचंद पाल,अजय कुशवाहा, संदीप सिंह, सुनील प्रजापति, संजीव कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार गौतम, नागेन्द्र प्रसाद, कर्णवीर, हेमन्त कुमार, अर्जुन प्रसाद, वशिष्ठ मुनि,जगजीवन, पारसनाथ, महेश कुमार आदि मौजूद रहे।