मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के बाद होश में आने पर छात्रा ने बताई पूरी घटना, आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज, विद्यालय से भी निष्कासित
अमरोहा। शिक्षक की छेड़खानी और उत्पीड़न से परेशान दसवीं की छात्रा की आवाज और याददाश्त चली गई। मुरादाबाद के निजी अस्पताल में कई दिनों के इलाज के बाद उसे होश आया तो उसने पूरी बात परिजनों को बताई।

पिता की तहरीर पर पुलिस ने
छात्रा के पिता की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राजीव कुमार सिंह, एएसपी
आरोपी संविदा शिक्षक विवेक चीमा के खिलाफ छेड़खानी, हत्या का प्रयास और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को निष्कासित कर दिया है।
डिडौली थाना क्षेत्र के एक गांव
निवासी किसान ने बताया कि उनकी दो बेटियां गांव के ही इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। दसवीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी को शिक्षक विवेक चीमा परेशान करता था। उसने इसकी शिकायत क्लास टीचर और प्रधानाचार्य से की थी।
प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक को बुलाकर चेतावनी भी दी थी। इसके बाद 19 अप्रैल को शिक्षक ने छात्रा को स्कूल परिसर के पीछे बुलाकर छेड़खानी की और गला दबाकर मारने की कोशिश की, जिससे वह बोलने में असमर्थ हो गई।
घर लौटने के बाद उसकी हालत बिगडू गई और वह धीरे-धीरे
अपनी याददाश्त भी खो बैठी। परिजन उसे मुरादाबाद के एक अस्पताल में लेकर गए, जहां सात मई को होश आने के बाद उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया।
छात्रा की बात सुनकर प्रधानाचार्य समेत विद्यालय स्टाफ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आरोपी शिक्षक को विद्यालय से निष्कासित करने की जानकारी दी।