संतकबीरनगर,
जनपद में तैनात दो शिक्षकों द्वारा महिला शिक्षिकाओं से जबरिया देह व्यापार कराने के मामले के शिकायत की जांच बीएसए ने शुरू कर दी है। उक्त शिकायत रायबरेली जनपद की एक महिला ने मुख्यमंत्री से की है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने बीएसए को जांच सौपी है। हालांकि शिकायतकर्ता महिला का पता व मोबाइल नम्बर न होने के कारण जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने शिकायत की सत्यता की जांच के साथ ही शिक्षिकाओं से भी अपील किया है कि यदि किसी के साथ इस तरह का कृत्य हुआ हो तो वे गोपनीय तरीके से कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकती हैं।

रायबरेली जनपद की रहने वाली सुधा यादव नाम की एक महिला ने मुख्यमंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भेजे अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि संतकबीरनगर जनपद के
रायबरेली की एक महिला ने मुख्यमंत्री से की है शिकायत
जिलाधिकारी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए बीएसए को सौपी है जांच
प्राइमरी स्कूलों के टीचरों को जबरन देह व्यापार में धकेला जा रहा है। इसका सरगना बघौली ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक ही है। महिला ने उक्त शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके द्वारा विद्यालय पर तैनात शिक्षिकाओं का उत्पीड़न किया जाता है। उसके इस कृत्य में बघौली ब्लाक क्षेत्र के ही एक कंपोजिट विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक भी शामिल है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों शिक्षकों ने मिलकर एक रैकेट बनाया है और उसमें पिछड़ी जाति की महिला टीचर को जबरन शामिल किया जाता है।