लखनऊ। प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर शिकायत के बाद हुई जांच में पकड़े गए फर्जी शिक्षकों के बाद अब सख्ती शुरू की जाएगी। शासन के कड़े निर्देश के बाद अब बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर संयुक्त रूप से फर्जी कागजों पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के खिलाफ अभियान चलाएंगे। इसमें गृह व वित्त विभाग की भी मदद ली जाएगी।

प्रदेश में 2010 से 2018 के बीच
पिछले दिनों दो दर्जन से ज्यादा पकड़े गए हैं शिक्षक
नियुक्त शिक्षकों में से कई की शिकायत हुई। इनकी जांच करने पर पाया गया कि ये फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी कर रहे हैं। इसके तहत पिछले दिनों दो दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। इसे लेकर पिछले दिनों मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ऐसे शिक्षकों की जांच के लिए गृह विभाग का सहयोग लेने के निर्देश दिए गए थे।
इसके आधार पर एक बार फिर से माध्यमिक व बेसिक शिक्षा में फर्जी कागजात पर नौकरी पाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग में ऐसे शिक्षकों की संख्या ज्यादा है। इसकी समय-समय पर शिकायत भी मिलती है और विभाग कार्रवाई भी कर रहा है। हालांकि अभी इनसे वसूली नहीं की जा सकी है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे शिक्षकों को चिह्नित करके बर्खास्त करने के साथ वसूली भी की जाए।