लखनऊ,। यूपी में अब आठ आकांक्षात्मक जिलों के अलावा अन्य जिलों में भी 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिदिन 400 कैलोरी युक्त पौष्टिक स्वल्पाहार दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के पायलट प्रोजेक्ट की कार्य-योजना तैयार कर ली गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से बाल कुपोषण को जड़ से खत्म करने और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वाकांक्षी कदम उठाया है। इस अभियान के तहत पहले प्रदेश के सभी आठ आकांक्षात्मक जिलों में 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रतिदिन 400 कैलोरी और 15 से 20 ग्राम प्रोटीन युक्त स्वल्पाहार उपलब्ध कराया जाएगा। इस अभियान के तहत आकांक्षात्मक जिलों के 11,13,783 बच्चे चिन्हित किये गये हैं, जिनके स्वल्पाहार के लिए प्रतिदिन 44 रुपये का खर्च आएगा। अभियान के लिये 254.83 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है। अभियान के अंतर्गत बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क, मिलेट चिक्की न्यूट्रीबार, एक केला या मौसमी फल और अन्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्रदान किए जाएंगे