बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वाहन चालक का दामाद निरीक्षण करने सहपऊ ब्लॉक के नगला रामचंद्र के विद्यालय में जा पहुंचा। बातचीत के दौरान पोल खुलने पर आरोपी विद्यालय से भाग खड़ा हुआ। बीएसए ने इस मामले में बीईओ को जांच के आदेश दिए हैं।
रामप्रकाश विभाग में वाहन चालक के तौर पर कार्यरत हैं। सहपऊ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नगला रामचंद्र के शिक्षक ने बीएसए को फोन पर सूचना दी कि बृहस्पतिवार की सुबह 7:15 बजे रामप्रकाश का दामाद विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गया। विद्यालय स्टाफ ने जब आरोपी से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। मौके पर हंगामा खड़ा हो गया।
सच्चाई खुलने पर आरोपी स्कूल से भाग खड़ा हुआ। विद्यालय के शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बीएसए स्वाति भारती ने खंड शिक्षाधिकारी सहपऊ को मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

मामले की जांच के लिए बीईओ को निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में आरोप सिद्ध होने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
– स्वाति भारती, बीएसए हाथरस।
–
इनसेट-
54 शिक्षक, अनुदेशक व शिक्षामित्रों का वेतन रोका
हाथरस। प्रेरणा पोर्टल पर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 54 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्रों का अनुपस्थिति के दिनांक का वेतन बीएसए स्वाति भारती ने रोक दिया है। बीएसए ने इन सभी को एक सप्ताह के अंदर अनुपस्थिति के कारण के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में सभी बीईओ को आदेश जारी किया है। संवाद