त्रिवेदीगंज। विकास खंड के एक कम्पोजिट विद्यालय की शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दूसरे विद्यालय के एक शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। आरोपी शिक्षक को बीईओ कार्यालय त्रिवेदीगंज से संम्बद्ध किया गया है।

विकास खंड त्रिवेदीगंज एक कम्पोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिला में कार्यरत सहायक अध्यापक पर अभद्र टिप्पणी के साथ बिना हस्ताक्षर के ही एक पत्र दिये जाने का आरोप लगाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेदीगंज से शिकायत की थी। मामला संज्ञान में आने पर बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने इसकी जांच के आदेश बीईओ त्रिवेदीगंज को दिये थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने आरोपी सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।