लखनऊ। प्रदेश में लोगों को अगले दो से तीन दिन प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेलना होगा। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 13 जिलों में 16 मई को लू के साथ ही ऊष्ण रात्रि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिला में हीटवेव का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रयागराज, बांदा में तापमान 45 डिग्री से ऊपर जाने की आशंका जताई है।

बृहस्पतिवार को दोपहर में प्रयागराज में 44.4 डिग्री, सुल्तानपुर और आगरा में 43.6 डिग्री, वाराणसी में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। गोरखपुर, अमेठी, लखनऊ, बहराइच समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है। 17 मई को तराई में हल्की बूंदाबांदी से लू का असर कमजोर रहेगा।
जानें ऊष्ण रात्रि का मतलब :
मौसम विभाग ने लू के लिए मानक निर्धारित किए हैं। जब अधिकतम तापमान लगातार दो-तीन दिन या उससे अधिक समय तक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो। यह सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक होना चाहिए। रात में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक हो तब उसे ऊष्ण रात्रि कहा जाता है।
इन जिलों में लू की चेतावनी जारी
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में लू चलने और ऊष्ण रात्रि होने की आशंका है। इसके अलावा 29 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी शामिल हैं।