पदोन्नत्ति कब होगी ?
बहुत से शिक्षक रोज़ पूछते हैं कि पदोन्नत्ति कब होगी और कोर्ट का निर्णय आने के बाद सरकार कितना समय लेगी ?
सही बताऊँ ये अपने इस कार्यकाल में पदोन्नत्ति कर लेंगे इस बात में मुझे pie chart के अनुसार तीन चौथाई संदेह है बाक़ी इंदिरा गांधी का पोता सुबह शाम बकचोदी करके आपको कहानी सुनाता रहे वो आपकी सोच पर निर्भर है कि आप उसको कितना गम्भीरता से लेते हैं। 😂
टेट अनिवार्यता के पक्ष में आदेश आ जाएगा तो भी आप स्वयं सोचिए इन्होंने पदोन्नत्ति करते वक़्त पदों की संख्या 2011 से ली थी जबकि वर्तमान संख्या के आधार पर पदोन्नत्ति होगी तब जाकर लगभग पचास हज़ार पद मिलेंगे ।

अब पदों को ये disclose करना नहीं चाहते हैं , समायोजन रुक गया और ट्रांसफ़र ये कर नहीं रहे हैं केवल अदल बदल करके खाना पूर्ति करते हैं क्योंकि इनका यही सोचना है कि शिक्षकों को इधर उधर करके कैसे भी सभी जगह PTR बराबर कर लो इसलिए समयोजन लाया गया और अगर ये सफल हो जाते हर वर्ष के ड्रामे शुरू होते ।
अगर ये पदोन्नत्ति कर देते हैं ढंग से तो प्राथमिक के शिक्षक पहुँच जाएँगे उच्च प्राथमिक में फिर ये प्राथमिक विद्यालयों के लिए नीति आयोग की स्कीम के तहत बंद करेंगे और limited जगह प्राथमिक की सुविधा रहेंगी और कम्पॉज़िट में आज भी प्राथमिक वाले उच्च प्राथमिक का पाठ्यक्रम पढ़ा ही रहे हैं , अभी देखा भी होगा enrollment कम हुआ है।
बहुत सी चीज़ ऐसी हैं जैसे हरियाणा के तर्ज़ पर अभिभावकों को पैसा देना शुरू कर दिया है तो जो अधिक दिमाग़ वाले अभिभावक हैं वे बच्चों को private में भेजना शुरू कर दिए हैं और जो लुल हैं वे पैसे से मज़े लेते हैं और मास्टरों को गाली देते हैं। न प्राथमिक में भर्ती आएँगी और ये आंगनबाड़ी में outsourcing का खेल कर ही दिए हैं फिर उनसे ही कहेंगे थोड़ा प्राथमिक में भी पढ़ाओ आपका honorarium बढ़ा दिया जाएगा।
Maximum शिक्षक हिंदू मुस्लिम में फँसा हुआ है, ट्रांसफ़र नहीं, पदोन्नत्ति नहीं केवल भत्ता बढ़ जाता है उसको ही अपनी जीत सोचता है। जब पहले की सरकार थी तब शिक्षक लाल आँख दिखाकर अपनी माँग तो मनवा लेता फ़िलहाल ऐसा कुछ न है।
मा० सर्वोच्च न्यायालय से आदेश आ भी गया तो फिर भी ये अभी कुछ करने नही वाले हैं चुनावी मौसम आने वाला है, सब चुनाव में लग जाएँगे, शिक्षकों पर टास्क फ़ोर्स बैठी रहेगी बाक़ी कुछ नहीं, विधायक सांसदों की कोई सुनता नहीं हैं, अधिकारी मनमानी पर हैं और इसी के साथ summer vacations की बहुत बहुत शुभकामनाएँ। 😅
#rana