नई दिल्ली, । समय से पूर्व दस्तक दे चुके मानसून में इस बार अच्छी बारिश के भी आसार हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि जून में सामान्य से अधिक 108 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इस महीने में सामान्य बारिश 160.6 मिलीमीटर होती है। वहीं, इस दौरान लू चलने के आसार बेहद कम हैं।

- पहली बार कक्षा तीन से 12 तक के छात्रों का भी निपुण मूल्यांकन
- 12460 शिक्षक भर्ती : सत्यापन में फर्जी मिले दस्तावेज आठ सहायक शिक्षक बर्खास्त
- बीएड प्रवेश परीक्षा : बायोमेट्रिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद मिलेगा केंद्र पर प्रवेश
- माध्यमिक विद्यालयों में तबादले के ऑनलाइन आवेदन कल से
- बीएसए ने मांगी माफी… शिक्षिका को मिला दूसरा मातृत्व अवकाश
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने कहा कि इस सीजन में मानसून कोर जोन में सामान्य से अधिक (दीर्घावधि औसत 87 सेंटीमीटर का 106 प्रतिशत से अधिक) बारिश होने की उम्मीद है। मानसून कोर जोन में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा और आसपास के इलाके शामिल हैं। इस क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान अधिकांश बारिश होती है और यह कृषि के लिए इस पर काफी हद तक निर्भर करता है। उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वोत्तर में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, जून में आमतौर पर तीन-चार दिन लू के होते हैं, लेकिन इस बार आसार क्षीण हैं।
दिल्ली में कल से दो दिन फिर आंधी-बारिश संभव
दिल्ली में 29 और 30 मई को आंधी-बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दौरान तापमान पांच से सात डिग्री तक गिर सकता है।