पीडीडीयू नगर। बीएसए सचिन कुमार के नेतृत्व में सभी बीईओ ने नौगढ़ ब्लॉक के 60 परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो सहायक अध्यापक और सात शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित अध्यापकों और शिक्षामित्रों का अनुपस्थित तिथि का वेतन और मानदेय रोकने के साथ ही उन्होंने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के तहत निर्धारित 19 बिंदुओं पर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।
इसके अलावा शिक्षकों को शिक्षक
डायरी बनाकर उसे नियमित रूप से अपडेट करने, समय सारिणी बनाने और निर्धारित पाठ्ययोजना के अनुसार पठन-पाठन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अभिभावकों और अन्य लोगों से बात की। इस दौरान बच्चों का नामांकन बढ़ाने, लंबित डीबीटी खत्म करने, यू-डायस डाटा समय से पूरा करने और निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्तायुक्त एमडीएम, फल और दूध वितरित करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करना और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।