लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, सामान्य तबादले आदि मांगों पर कार्यवाही के लिए मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मिला।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिला शिक्षक संगठन
प्रतिनिधिमंडल के प्रोन्नत वेतनमान पर महानिदेशक ने बताया कि शासन स्तर पर इस पर सहमति बन रही है। पदोन्नति पर उन्होंने कहा कि इसका रास्ता निकालने प्रयास किया जा रहा है। सामान्य तबादला के लिए नीति सभी कर्मचारियों की जारी हो गई है। उम्मीद है कि शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
वहीं बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेंशन के मामले में उन्होंने सकारात्मक निर्णय होने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, अनुपम मिश्र जिलाध्यक्ष उन्नाव, रामजन्म सिंह महामंत्री उन्नाव, सरल कुमार आदि उपस्थित थे।