प्रतापगढ़। जिले में पढ़ाई कर रहे 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भविष्य संवारने की सभी जानकारी एक क्लिक से मुहैया हो जाएगी। कॅरिअर को लेकर होने वाली परेशानियों के लिए विद्यार्थियों को अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।
शिक्षा विभाग ने इंटर कॉलेजों में उम्मीद कॅरिअर पोर्टल की शुरुआत की है। जो विद्यार्थियों को कॅरिअर मार्गदर्शन के साथ रोजगार के अवसरों की जानकारी भी देगा। सभी सुविधाएं विद्यार्थियों को मोबाइल पर एक क्लिक से उपलब्ध होंगी।

उम्मीद कॅरिअर पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए 10वीं और 12वीं के बाद के सभी संभावित कोर्स, उनमें संभावनाएं, आवश्यक विषय और
उम्मीद कॅरिअर पोर्टल पर विद्यार्थियों को मिलेगी विभिन्न अवसरों की जानकारी
अध्ययन की जगहों की विस्तृत जानकारी मिलेगी। साथ ही विद्यालयों में कॅरिअर क्लब भी किए जाएंगे और कॅरिअर काउंसिलिंग कार्यक्रम के साथ-साथ रोजगार मेले भी आयोजित किए जाएंगे।
विद्यार्थियों की प्रोफाइल पंख पोर्टल पर तैयार की जाएगी और उसी के अनुरूप उन्हें कोर्स और अवसरों की जानकारी दी जाएगी। कोर्स की संभावनाएं पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी।
पोर्टल तीन चरण पर तैयार किया गया है। पहले चरण में कॅरिअर गाइडेंस पोर्टल, दूसरे में ट्रेनिंग सेशन और तीसरे में विद्यार्थियों की काउंसिलिंग हेल्पलाइन नंबर की मदद से की जाएगी। यहां पर विशेषज्ञ विद्यार्थियों से बातचीत कर सुझाव देंगे।
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॅरिअर पोर्टल की शुरुआत की गई है। पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्र के अवसरों के बारे में जानकारी मुहैया कराई गई है। मोबाइल एप पर विद्यार्थियों को आसानी से जानकारी मिल सकेगी।
ओमकार राणा, जिला विद्यालय निरीक्षक
अधिक विकल्प मिलने से राहत
उम्मीद कॅरिअर पोर्टल पर विज्ञान, वाणिज्य, कला, इंजीनियरिंग, विधि, गणित जैसे क्षेत्रों से जुड़े 555 से अधिक विकल्प दिए गए हैं। विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में प्रवेश के लिए क्या पढ़ाई करनी होगी। कहां दाखिला लेना होगा और कैसे तैयारी करनी है, जैसी सभी जानकारी मुहैया कराई गई है। विद्यार्थी अपनी पसंद के मुताबिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।