उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए शिक्षकों को एक घंटा अधिक विद्यालयों में रुकने का आदेश वापस लेने की मांग की है। संघ ने कहा कि स्कूलों का संचालन समय सुबह 7:30 से…

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी तथा हीट वेव को देखते हुए विद्यालयों में एक घंटा अतिरिक्त शिक्षकों को रोके जाने के आदेश को वापस लेने की मांग की है। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ से सम्बद्ध उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रांतीय मीडिया प्रभारी मोबीन हसन ने शिक्षा निदेशक बेसिक को लिखे अपने मांग पत्र में कहा है कि भीषण गर्मी के प्रकोप तथा हीट वेव को देखते हुए विद्यालयों का संचालन समय सुबह 7:30 से दोपहर12:30 तक किया गया है दोपहर 12:30 बजे बच्चों की छुट्टी हो जाती है जबकि शिक्षकों को 1:30 बजे तक विद्यालयों में रुकने का आदेश जारी किया गया है।
ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां पर केवल महिला शिक्षिकाएं ही तैनात हैं तथा बहुत से विद्यालय गांव के बाहर एकांत में हैं जिससे उनमें असुरक्षा की आशंका बनी रहती है। उन्होंने भीषण गर्मी में शिक्षकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शिक्षकों को विद्यालयों में एक घंटा अतिरिक्त रोके जाने के आदेया को वापस लेने की मांग की है।