शिक्षकों का नहीं छूट रहा घर का मोह, दिल्ली व मेरठ के नजदीक तबादले की चाहत
बागपत। बच्चों की शिक्षा से ज्यादा शिक्षकों में घर का मोह नजर आ रहा है। यही कारण है कि 80 शिक्षकों ने दिल्ली, मेरठ व अपने घर के पास अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादला कराने के लिए आवेदन किया है। अब इनके आवेदन का सत्यापन कराया जाएगा।

अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादला प्रक्रिया शुरू हुई तो 80 शिक्षकों ने तबादला कराने के लिए आवेदन कर दिया। ताकि वह अपने घर के निकट पहुंच सकें। सबसे अधिक पिलाना ब्लॉक से 30 शिक्षकों ने आवेदन किए हैं और सबसे कम आवेदन खेकड़ा ब्लॉक के छह शिक्षकों ने किया है।
इनमें से अधिकतर शिक्षक दिल्ली व गाजियाबाद तो कई शिक्षक मेरठ के नजदीक अपना तबादला कराना चाहते हैं। क्योंकि अधिकतर दिल्ली, गाजियाबाद व मेरठ से आने वाले शिक्षक है। वहीं कई शिक्षक ऐसे है जो अपने गांव के ही स्कूल में ही जाना चाहते हैं। शिक्षकों के आवेदन करने के बाद अब सत्यापन शुरू हो गया है।
शिक्षा महानिदेशक ने तबादला के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की सूची जिले में भेज दी है। इसको बीएसए ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप दिया और उनका सत्यापन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं, ताकि रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके। बीईओ की रिपोर्ट के बाद शिक्षकों का तबादला करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
—
इस तरह आए आवेदन
ब्लॉक- आवेदन
बागपत- 07
बड़ौत- 10
बिनौली- 20
छपरौली- 07
खेकड़ा- 06
पिलाना- 30
– शिक्षकों के आवेदनों का सत्यापन करने के बाद ही तबादला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारियों को सत्यापन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। – गीता चौधरी, बीएसए