*आज संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर शिक्षको की समस्याओं को रखा व निस्तारण की बात कही*
1- ड्राप आउट आदि पर वार्ता हुई,जिस पर BSA महोदय ने कहा कि जबरन किसी को बच्चे को एकसेप्ट को नही कहा जा रहा है,जो बच्चा पढ़ कर निकला है वो कहा गया उसकी सूची उपलब्ध करा दे,यदि कोई बच्चा कही नही नाम लिखाया है तो उसे अपने यहाँ लिखे।

कुछ विद्यालय द्वारा बच्चो को दूसरे देश मे भी पढ़ने को दिखा दिया है,जिस पर निदेशालय से रिपोर्ट मांगी गई है।
2- ARP का परिणाम व आगे की परीक्षा हेतु फ़ाइल सीडीओ महोदय के यहाँ लगी है,जो आदेश आते ही परिणाम व परीक्षा की तिथि जारी होगी।
3- चयन वेतनमान में सॉफ्टवेयर अपडेट हुआ है जिनका आदेश फाइनल हुआ है उनका आदेश जनरेट पर कार्य चल रहा है,सभी ब्लॉकों से सभी का फारवर्ड करने को कहा गया है,फिर भी जहा दिक्कत है वहाँ की रिपोर्ट मांगी जा रही है,इस माह अधिकांश का आदेश जनरेट होगा।
4- वरिष्ठता सूची पर आज BSA महोदय ने सभी BEO को पुनः कहा है कि यदि आप न बना पाए तो मैं स्वम आकर सूची बनवा दू।यदि कार्य नही हो रहा है तो कार्यवाही करते हुए सूची जारी करवाने को कहा है।
6- जहा आधार नही बन रहा है वहाँ पर पुनः रिपोर्ट मांगी जा रही है,जल्द ही id जारी कर आधार बनाने पर कार्य होगा।
*चन्द्रिका सिंह*
अध्य्क्ष
*बालकृष्ण ओझा*
मंत्री
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बस्ती